योग के बारे में (yoga)

कूल्हों के स्वास्थ्य हेतु योगासन (हिप टोनिंग योगासन) | Hip Toning Yoga Asanas

आज कल की भाग दौड़ की ज़िन्दगी मैं शरीर के अहम् हिस्से जैसे पीठ और कूल्हे में काफी कठोरता आ जाती हैं। ऐसी स्थिति में शरीर में लचीला पन लाये बिना व्यायाम करने से शरीर को चोट लगने की सम्भावना बढ़जाती है। कूल्हे में कठोरता होने से शरीर में रक्त संचार और ऊर्जा में कमी आ जाती है।

योग आसन आप के शरीर को लचीला बनाने में सहायता कर सकते हैं। कुछ आसनों को प्रतिदिन करने से शरीर के नीचले हिस्सो में रक्त संचार में काफी परिवर्तन देखा गया है और यह आसन एक से अधिक मांसपेशियों पर काम करते हैं कूल्हे को विश्राम देने के साथ साथ यह पैर की तंग मांसपेशियों के लिए भी काफी लाभदायक होता है।

 

अब ध्यान करना है बहुत आसान ! आज ही सीखें !

 

1

शरीर के आवर्तन

 

  1. सुखासन या पद्मासन में बैठ जाए।
  2. रीढ़ की हड्डी सीधी हो और कंधे तने हुए ना हो। गहरी सांस ले।
  3. सांस बाहर छोड़ते हुए कमर से आगे झुके। ध्यान रहे की रीढ़ की हड्डी सीधी हो।
  4. सांस अंदर लेते हुए शरीर के ऊपरी हिस्से याने की धड़ को ऊपर की ओरघुमाये, रीढ़ की हड्डी को सीधारखते हुए।
  5. सांस छोड़ते हुए शरीर को नीचे घुमाये एक पूरा चक्र बनायें।
  6. ऊपर दिए हुए आदेशों को १-४ बार दोहराये और फिर विपरीत दिशा से भी दोहराये।
  7. यह आसन शरीर के नीचले हिस्से के तनाव को दूर करता हैं और रीढ़ की हड्डी को मजबूत (शक्तिशाली) करता हैं। यथासंभव इस आसान को दोहराये।
Paschimottasana (Seated Forward Bend)
2

पश्चिमोत्तानासन

 

  1. ज़मीन पर बैठ कर अपने पैरो को सीधा कर ले। ध्यान रहे कि रीढ़ की हड्डी सीधी हो और पैर की ऊंगलियां तुम्हारी तरफ खिंची हुई हो।
  2. सांस अंदर लेते हुए हाथों को ऊपर ले जाए। ऊंगलियां और अंगूठे आकाश की और इशारा करती हुई। सांस छोड़ते हुए आगे की और झुके और पैर के अंगूठे को हाथो से छूने का प्रयास करे। पीठ ,कूल्हे और पैरो में खिंचाव महसूस होगा। ध्यान रहे कि पैरो को मोडे नहीं। पैरो के अंगूठे को पकड़े रहे और अपनी तरफ खींचने का प्रयास करे। सांस अंदर ले और लेते हुए सर को थोड़ा ऊपर उठाने का प्रयास करे ताकि आपके रीढ़ की हड्डी मैं खिंचाव आये। सांस छोड़ते हुए नाभि को घुटने की तरफ ले जाए|ऊपर दी गयी प्रक्रिया को २-३ बार दोहराये सर को नीचे रख कर २०-३० सेकंड गहरी सांस ले|हाथो को सामने फैला ले और सांस अंदर लेते हुए शरीर को फिर से ज़मीन पर सीधा बैठे हुए स्थिती मेंले आये। १० सांस छोड़ते हुए हाथो को ज़मीन पररखे। यह आसन करने से पीठ के नीचले हिस्से, कूल्हे और पैरो में खिंचाव महसूस होता हैं।
Purvottanasana in Hindi
3

पूर्वोत्तानासन

 

  1. ज़मीन पर बैठकर अपने पैरो को सीधा फैला ले। ध्यान रहे रीढ़ की हड्डी सीधी हो और दोनों तलवे साथ मे।
  2. हथेलियों को कंधे के पीछे ज़मीन पर रख दे। पूरे शरीर को सुनिश्चित श्रोणि क्षेत्र से ऊपर उठा ले।ध्यान रहे कि शरीर एक सीधी रेखा की तरह हो और तनाव महसूस करे।
  3. धीरे धीरे अपने सिर को आराम दे और शरीर कोधीरे धीरे ज़मीन के निकट (करीब) लाये।
  4. साँस छोड़ते हुए ज़मीन पर फिर से बैठ जाए।यह आसन करने से कंधे, हैमस्ट्रिंग और कूल्हों मैं खिंचाव महसूस होता है।

 

क्या आप सभी योगासनों के बारे में जानना चाहते है? योगासनों की सूची एवं जानकारी हेतु

योग अभ्यास शरीर व् मन को अनेको स्वास्थ्यप्रद लाभ देता हैं फिरभी ये दवाओं का विकल्प नहीं हैं। यह अति महत्वपूर्ण हैं कि योग आसनों का प्रशिक्षण, श्री श्री योग के किसी प्रशिक्षित टीचर से लिया जाये। किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के समय योग आसनों का अभ्यास डॉक्टर व् श्री श्री योग के टीचर के परामर्श के बाद ही करें। अपने निकट के आर्ट ऑफ़ लिविंग के केंद्र पर श्री श्री योग के कोर्स के बारें में जाने । कोर्स के बारे में जानकारी के लिए या अपने सुझाव भेजने के लिए  हमें लिखें info@srisriyoga.in.

योग सीखें और बीमारियों से रहें दूर

योग कार्यशालाएं श्री श्री योग आसन . प्राणायाम . ध्यान . ज्ञान
योग सीखें और बीमारियों से रहें दूर